महाराष्ट्र में भयावह हुआ कोरोना, 85 नए ओमिक्रॉन मरीज मिले, मुंबई में आज सामने आए 2510 संक्रमित

By: Pinki Wed, 29 Dec 2021 10:04:47

महाराष्ट्र में भयावह हुआ कोरोना, 85 नए ओमिक्रॉन मरीज मिले, मुंबई में आज सामने आए 2510 संक्रमित

महाराष्ट्र में आज फिर एक बार ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या में बड़ी वृद्धि देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 85 ओमिक्रॉन केस मिले हैं। इसे लेकर कुल ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या बढ़कर 252 हो गई है। इसमें से 34 मरीज मुंबई, 3-3 नागपुर और पिंपरी चिंचवाड़, 2-2 मरीज नवी मुंबई और पुणे से हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में बड़ा कोरोना विस्फोट भी हुआ है। राज्य में 3900 नए कोरोना संक्रमित मरीज भी मिले हैं। मुंबई में पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 2510 नए केस सामने आये हैं। इन्हें लेकर कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7 लाख 75 हजार 808 हो गई है। इसी दौरान राज्य में 251 मरीज डिस्चार्ज भी हुए हैं। इन्हें लेकर ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 7 लाख 48 हजार 788 तक पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1 मरीज की मौत भी हुई है। मृतक की उम्र 60 साल से ज्यादा बताई जा रही है। इसे लेकर कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 16 हजार 375 पहुंच गई है। मुंबई में मंगलवार को कोरोना के केसों की संख्‍या एक दिन पहले के 809 के आंकड़ों को पार करते हुए 1377 तक पहुंच गई थी। वर्तमान में मुंबई में 8060 एक्टिव पेशेंट हैं।

महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे केस के बीच सीएम उद्धव ठाकरे ने गुरुवार को कोविड टास्क फोर्स की आपात बैठक बुलाई है। बैठक के बाद आदित्‍य ठाकरे ने कहा, 'मुंबई में कोरोना केसों मे इजाफे को देखते हुए हमने बैठक कर हालात की समीक्षा की और तैयारियों का जायजा लिया। जनवरी माह की शुरुआत से प्रारंभ होने वाले 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के लिए वैक्‍सीनेशन के भी योजना बनाई गई। मैं सभी से अपील करता हूं कि घबराएं नहीं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए हमें अत्‍यधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है।'

उन्‍होंने कहा, 'हमने कोविड अनुरूप व्‍यवहार के लिए गाइडलाइन और सार्वजनिक कार्यक्रमों के आयोजन से जुड़े मुद्दे पर भी चर्चा की क्‍योंकि नया साल बस आने ही वाला है।' आदित्‍य ठाकरे ने आगे कहा कि मुंबई में केसों की संख्‍या आज 2000 के आंकड़े को पार कर सकती है। यह पूछे जाने पर कि क्‍या इसे कोविड की तीसरी लहर की शुरुआात कह सकते हैं, उन्‍होंने कहा कि इस बारे में फैसला डॉक्‍टरों-वैज्ञानिकों को करना है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com